महबूबा मुफ्ती पर ED की जांच का दायरा बढ़ा, सीएम फंड्स से परिवार-पार्टी को पेमेंट पहुंचाने का आरोप

  • जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर केंद्रीय एजेंसियों की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है.
  • पिछले साल दिसंबर में ईडी की एक टीम ने महबूबा के एक करीबी सलाहकार के घर पर छापे मारे थे और हाथ से लिखी दो डायरियां जब्त की थी.
  • पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से ईडी ने दो दिन पहले ही पूछताछ की थी. अफसरों का कहना है कि उन्हें इससे सबूत मिले हैं.
  • साथ ही अधिकारियों ने बताया कि डायरी से जुड़े कुछ पन्नों की कॉपी दिखाई गई थी, जिनमें सीएम फंड्स से हर महीने कथित तौर पर रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगों को पेमेंट की बात लीखी है.
  • आगे उन्होंने कहा कि जिससे निजी खर्च और पार्टी गतिविधियों फंड्स का इस्तेमाल किया जा सके.
  • साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि इन फंड्स से हर महीने एक करोड़ रूपए तक का पेमेंट होता था.

    यह भी पढ़े- रीट परीक्षा 2021 स्थागित, गहलोत सरकार ने कहा- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए लिया फैसला