रीट परीक्षा 2021 स्थागित, गहलोत सरकार ने कहा- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए लिया फैसला

  • राजस्थान में 25 अप्रैल को होने वाले रीट परिक्षा को स्थागित कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को मौका मिल सके इसलिए यह फैसला लिया गया.
  • एक नोटिस जारी कर एग्जाम स्थागित होने की जानकारी दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में आर्थिक रूप से कमजोर तबके को मौका देने का ऐलान किया था.
  • अब जल्द ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को एप्लाई करने का मौका दिया जाएगा. अब 25 अप्रैल की रीट की परीक्षा नहीं होगी.
  • कहा जा रहा है जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट अब रविवार 20 जून को होगा. 
  • रीट परीक्षा में अब बीएड की जगह सिर्फ बीटीसी वाले छात्र ही शामिल होंगे.बीएस वाले लोगों को लेवल-1 टीचर बनने के बाद 6 महीने का ब्रिज कोर्स करना जरूरी है.

    यह भी पढ़े- तानाशाह मोदी ने सरकारी कंपनियों का किया निजीकरण, ऐसे पीएम को देश से बाहर निकालों- राकेश टिकैत