तानाशाह मोदी ने सरकारी कंपनियों का किया निजीकरण, ऐसे पीएम को देश से बाहर निकालों- राकेश टिकैत

  • कृषि कानून मोदी सरकार के लिए गले की फांस बना हुआ है. किसान अपना आंदलोन खत्म करने के लिए तैयार नहीं और केंद्र कानून में संशोधन पर अड़ी हुई है.
  • इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार किसानों की मांगों पर विचार नहीं करेंगी तो वे 16 सूबों की बिजली काट देंगे.
  • किसान नेता ने सरकार को चेतावनी राजस्थान के भरतपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. इस समय नेता दोसा में होनी वाली किसानों की महापंचायत को संबोधित करने जा रहे थे.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को पीएम मोदी नहीं चला रहे बल्कि कारोबारी देश चला रहे हैं. उन्होंने देश की सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर दिया ऐसे पीएम को देश से बाहर फेंक देना चहिए.
  • केंद्र सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है वह एक तानाशाह सरकार बन गई है. आने वाले समय किसानों को और बराबाद किया जाएगा अगर ऐसा ही चलता रहा तो.

    यह भी पढ़े- यूपी में चरम पर अन्याय! सिपाही ने रेप पीड़िता से मांगा 20 हजार घूस, कहा- पैसा दो, तभी फाइल बढ़ेगी