क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हमने नहीं सुना? गांववाले बोले- चुनाव आते-जाते हैं लेकिन 'विकास' नहीं होता 

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है, विकास के नाम पर टीएमसी से लेकर भाजपा ने भी वोट मांगा है। 
  • बंगाल के झारग्राम शहर से सिर्फ छह किलोमीटर दूर बसे सत्यादिही गांव की हकीकत कुछ और है, न यहां केंद्र की योजना पहुंच पाई न राज्य की। 
  • गांव के लोगों का कहना है कि गांव समय से पिछड़ चूका है, चुनाव आते हैं जाते हैं, लेकिन कुछ भी नहीं बदलता है।
  • गांव की एक महिला से जब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना क्या है? हमने नहीं सुना। 
  • लोगों का कहना है कि नेता या उम्मीदवार यहां कभी नहीं आते केवल राजनीतिक दलों के कुछ कार्यकर्ता यहां झंडे लगाने के लिए आते हैं। 
यह भी पढ़े: अपने ही कॉलेज की छात्रा से रेप के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद बरी