देश संविधान के आधार पर नहीं बल्कि BJP के एजेंडे से चल रहा, यहां मुंह खोलना पाप- महबूबा मुफ्ती

  • पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती गुरूवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुई, पूछताछ के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। 
  • मुफ्ती ने कहा कि जो कोई सरकार के खिलाफ बोलता है उनके खिलाफ ED, CBI और NIA का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • उन्होंने कहा कि मेरे हाथ साफ हैं इसलिए बीजेपी को आजतक कुछ नहीं मिला, मुझे फसाने के लिए वालिद की जमीन का मुद्दा उठा लिया। 
  • महबूबा ने कहा कि यह देश संविधान के आधार पर नहीं बल्कि एक पार्टी के एजेंडे से चल रहा है, यहां कोई मुंह नहीं खोल सकता। 
  • बता दें कि महबूबा दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं, उनका कहना था कि उनके पहले से ही कार्यक्रम है जिन्हें रद्द नहीं किया जा सकता। 

यह भी पढ़े: सिसोदिया ने केजरीवाल को बताया PM मोदी का विकल्प, कहा- AAP से असुरक्षित महसूस कर रही BJP