शुरुआत के पहले ही दिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आयुष्मान भारत योजना

रविवार 23 सितंबर यानी आज आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई और आज ही यह योजना भ्रष्टाचार के हत्थे चढ़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार यह योजना केवल गरीबों के लिए है, जो इसके तहत अपना इलाज बड़े अस्पतालों में भी करा सकते हैं। लेकिन योजना के अंतर्गत लाभ पाने वाले लोगों की सूची में ऐसा नाम सामने आया है, जिससे खुलासा होता है कि योजना शुरुआत के पहले ही दिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा के शुभारंभ के मौके पर खुलासा हुआ कि कांग्रेस शासन में हुई सामाजिक-आर्थिक व जातिगत जनगणना में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एसी चौधरी तथा उनके पड़ोसियों को सामाजिक-आर्थिक व जातिगत आधार पर कमजोर घोषित किया गया है। अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की सूची में भी पूर्व मंत्री सहित उनके पड़ोसियों के नाम को शामिल किया गया है।