सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले की जांच रिपोर्ट मांगी

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से दो सप्ताह में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। हाल ही में स्थानीय निकायों के चुनाव के बाद राज्य में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी।
जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि राज्य सरकार का जबाब आने के बाद ही वह याची वकील गौरव भाटिया की स्थिति पर विचार करेगी। राज्य सरकार ने दलील दी कि इस तरह की याचिका को अदालत प्रोत्साहन नहीं दे।
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हत्या मामले में कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसलिए यह कहना गलत होगा कि पुलिस ने कुछ भी नहीं किया है।