जनलोकपाल बिल पर विपक्ष का पत्र, कहा- जनता को धोखा दे रहे केजरीवाल

जनलोकपाल बिल जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील जनहित मसले पर दिल्ली सरकार के गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील रवैये पर विपक्ष ने गहरा रोष प्रकट किया है. विपक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर मांग की है कि जनलोकपाल बिल की फाइल को अविलम्ब सदन के पटल पर रखा जाए और जो भी तथ्य हैं, वो सदन के माध्यम से जनता के समक्ष लाए जाएं.
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और जगदीश प्रधान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर, सदन से वॉकआउट किया और मुख्यमंत्री के कार्यालय के बाहर धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया.
विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा के नियम 54 के अंतर्गत भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के लिए जानबूझकर जनलोकपाल बिल की फाइल रोकने का इल्जाम लगाया और इससे उत्पन्न हुई स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की अनुमति न दिए जाने का पुरजोर विरोध किया. उनके साथ विपक्षी दल के मनजिंदर सिंह सिरसा व जगदीश प्रधान भी प्रस्ताव पर चर्चा किए जाने की मांग करने लगे. विपक्ष काफी समय तक विधानसभा अध्यक्ष से लोकपाल बिल पर चर्चा की मांग करता रहा, लेकिन अध्यक्ष ने अनुमति नहीं दी. इसके विरोध में विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा व जगदीश प्रधान ने सदन से वॉकआउट किया.