हरियाणा प्राइवेट नौकरी में 75% कोटा में मिली जीत, SC ने हाईकोर्ट के निर्णय को किया ख़ारिज

  • हरियाणा में बीजेपी और जजपा की गठबंधन की सरकार ने हरियाणा वासियों को प्राइवेट सेक्टर नौकरी में 75% कोटा देने के मामले में एक नया मोड़ आया है।  
  • प्राइवेट सेक्टर नौकरी में 75% कोटा नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्णय को ख़ारिज कर दिया है।  
  • पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को 4 हफ्ते में नौकरी में 75% कोटे पर जनहित निर्णय लेकर फैसला करने का बोला है और हरियाणा के लिए ये एक जीत है। 
  • महा याचक तुषार मेहता ने बताया कि आंध्र प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत 4 राज्यों में जारी हैं परंतु आंध्र में कोई रोक नहीं लगाई गई है।  
  • वहीं झारखंड और महाराष्ट्र ने इस आरक्षण मामले में कोर्ट में कोई चुनौती नहीं दी है क्योंकि ये मामला तीसरी और चौथी श्रेणी के पदों की नौकरी के लिए है। 


यह भी पढ़े :- हिजाब पर बोली सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, कहा- नारी को श्रेष्ठ स्थान मिला है तो हिजाब पहनने की क्या जरूरत