हिजाब पर बोली सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, कहा- नारी को श्रेष्ठ स्थान मिला है तो हिजाब पहनने की क्या जरूरत

  • कर्नाटक के कॉलेज से शुरू हुए हिजाब मामले का विवाद इतना बढ़ गया है कि इससे देश के कई राज्यों और राजनीतिक पार्टियां में सियासत गरमाई हुई है।  
  • इस मामले को लेकर कई दिग्गज राजनेता और पार्टी प्रवक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें, विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसे और ये मामला कोर्ट में चल रहा है। 
  • बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी कहा कि 'भारत में हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है, जहां नारी का स्थान इतना सर्वोपरि हो, वहां हिजाब पहनने की क्या जरूरत है?'
  • आगे कहा कि 'पर्दा उससे करना चाहिए जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है और यह बात निश्चित है कि हिंदू कुदृष्टि नहीं रखते और सनातन संस्कृति में नारी की पूजा की जाती है।'
  • 'देश में माता और पत्नी का स्थान सर्वोपरि माना गया है और जहां नारी को इतना श्रेष्ठ स्थान मिला है तो हिजाब पहनने की जरूरत है क्या? फिर कड़े शब्दो में कहा 'भारत में हिजाब में पहनने की जरूरत नहीं है ?'

     
यह भी पढ़े :- पंजाब कांग्रेस के पार्षद समेत कई नेता हुए AAP शामिल, चुनाव से पहले लगा झटका