यूपी : बाहुबली नेता अतीक अहमद परिवार सहित AIMIM में शामिल, ओवैसी ने दिलाई सदस्यता

  • यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक जारी है, प्रयागराज के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद पूरे परिवार के साथ AIMIM में शामिल हो गए.
  • मंगलवार को पूर्व सांसद की पत्नी शाइस्ता परवीन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, जल्द प्रत्याशी के लिए भी ऐलान हो जाएगा.
  • सियासी विशेषज्ञों की माने तो इस फैसले के बाद सपा की मुश्किलें बढ़नी तय है क्योंकि अतीक का प्रयागराज की करीब पांच सीटों पर अच्छा प्रभाव रहा है.
  • योगी सरकार पिछले एक साल से अतीक के करेली, कसारी, चकिया, सिविल लाइंस स्थित संपत्तियों पर कार्रवाई कर रही है.
  • बता दें कि अतीक अहमद ५ बार विधायक हो रह चुके हैं, उनपर करीब १२० मुकदमें दर्ज हैं, पिछले करीब १५ साल से अधिकतर वक्त वह जेल में ही रहे हैं.
     यह भी पढ़ें -  मुस्लिमों और हिन्दुओं के पूर्वज एक थे, सभी भारतीय हिन्दू - मोहन भागवत