योगी सरकार की तुलना राक्षस से करने पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ यूपी पुलिस ने राजद्रोह के तहत मामला दर्ज किया है, उनपर विवादित बयान देने का आरोप है.
  • पिछले दिनों कुरैशी सपा सांसद आजम खान के घर गए थे, आजम खान की पत्नी से मुलाकात के बाद उन्होंने योगी सरकार की तुलना राक्षस से कर दी.
  • इस बयान के बाद उनके खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज करवाया, कहा- वो दो धर्मों के बीच नफरत फैला रहे हैं.
  • भाजपा नेता का आरोप है कि वह जानबूझकर ऐसा बयान दे रहे हैं जिससे रामपुर समेत पूरे यूपी में माहौल खराब हो और योगी सरकार की छवि पर दाग लगे.
  • पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस नेता पर सिविल लाइन थाने में धारा 153ए, 153बी, 124ए और 505 (1)(बी) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
     यह भी पढ़ें - मुजफ्फरनगर महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, 15 राज्यों के करीब दो लाख किसान आंदोलन स्थल पर पहुंचे