दिल्ली दंगा : कोर्ट ने ताहिर हुसैन के भाई को किया बरी, कहा- जांच के नाम पर आंख में धूल झोंक रही पुलिस

  • दिल्ली में पिछले साल हुए सांप्रदायिक दंगो को लेकर दिल्ली की एक कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जांच कर रही पुलिस को फटकार लगाई.
  • एडिशनल सेशनन जज विनोद यादव ने ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम, राशिद सैफी एवं शादाब को दंगों के मामले से बरी कर दिया.
  • कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा- जांच निष्क्रिय एवं संवेदनाहीन साबित हुई है, पुलिस जांच के नाम पर आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है.
  • दरअसल ताहिर हुसैन के भाई के खिलाफ न कोई आरोप साबित हो पाया, न ही कोई चश्मदीद गवाह है लेकिन पुलिस साल भर से उसे जेल में बंद रखे थी.
  • जज ने कहा- बंटवारे के बाद के सबसे बुरे दंगे को लोग देखेंगे तो उन्हें दुख होगा कि आधुनिक तकनीकों के बाद भी पुलिस जांच में नाकाम रही.
     यह भी पढ़ें - नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने हड़पे 2 लाख रुपए, पैसा न देने पर महिला ने पकड़ा कॉलर