इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- गाय को बनाना चाहिए राष्ट्रीय पशु, लोग बोले- वो तो माता हैं फिर पशु क्यों?

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा गाय को अब राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए.
  • जस्टिस शेखर कुमार यादव ने कहा- सरकार को एक बिल लाना चाहिए, गाय को भी मूल अधिकार मिले, गौरक्षा को बढ़ावा दिया जाए.
  • कोर्ट के इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं नजर आई, एक यूजर ने कहा- गाय तो माता है, फिर पशु बनाने की जरूरत क्यों है.
  • सुधीर गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- जज साहब को इंसानों के मौलिक अधिकार से अधिक गाय के मौलिक अधिकार की चिंता है, वास्तव में देश बदल रहा है.
  • वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- गाय के लिए मौलिक अधिकार बनाएं, लेकिन उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी तय करें, कचड़ा खाकर उन्हें न जीना पड़े.
     यह भी पढ़ें - भाजपा की महिला नेताओं को वेश्या बोलने वाले नरसिंहानंद पर दर्ज हुए तीन मुकदमें