सरकारी संस्थानों का मोनेटाइजेशन करना 'गहना बेच कर घर चलाने' जैसा- RSS से जुड़ा संगठन बोला

  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ और मोदी सरकार अहम आर्थिक सुधार के मसले पर आमने-सामने खड़े हो गए हैं। 
  • भारतीय मजदूर संघ बढ़ती महंगाई के विरोध में नौ सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रहा है। 
  • केंद्र सरकार के 70 पीएसयू को मोनेटाइजेशन करने के विरोध में मजदूर संघ दो नवंबर को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।
  • राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण महंगाई बेलगाम हो रही है, सत्ता में बैठे लोग उलूल-जुलूल फैसले ले रहे हैं।
  • उन्होंने मोनेटाइजेशन को लेकर कहा कि बीएमएस इसके खिलाफ है, धन जुटाने के लिए सरकारी संस्थानों का मोनेटाइजेशन करना 'गहना बेच कर घर चलाने' जैसा है।
यह भी पढ़े: शहादत का अर्थ जानते तो शहीदों का अपमान न करते- जलियांवाला के नवीकरण को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल