शहादत का अर्थ जानते तो शहीदों का अपमान न करते- जलियांवाला के नवीकरण को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल

  • जलियांवाला बाग के नवीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। 
  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।
  • गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जलियांवाला बाग कई चीजों का नवीकरण किया है, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन किया था। 
  • जलियांवाला बाग से छेड़छाड़ सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया। ज्यादातर विवाद उन गलियारों को लेकर हो रहा है जिन्हें अब बदल दिया गया है। 
  • बता दें कि 102 साल पहले जनरल डायर ने अपने आदमियों का नेतृत्व करते हुए जलियांवाला बाग में बैसाखी पर शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली बरसा दी थी।