स्टेन स्वामी की मौत भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर हमेशा एक 'धब्बा' रहेगी- बोलीं UN एक्सपर्ट

  • संयुक्त राष्ट्र की एक मानवाधिकार विशेषज्ञ मेरी लॉलर ने कहा कि हिरासत में पादरी स्टेन स्वामी की मौत के बारे में जानकर उन्हें धक्का लगा।
  • उन्होंने कहा- मानवाधिकार के रक्षक को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया, उनकी मौत भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर हमेशा एक धब्बा रहेगी।
  • लॉलर ने एक बयान में कहा कि फादर का मामला सभी देशों को याद दिलाता है कि  बिना किसी वैध आधार के हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाना चाहिए।
  • उन्होंने कहा- एक मानवाधिकार रक्षक को आतंकवादी के रूप में बदनाम किया गया साथ ही आरोपी के तौर पर हिरासत में उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया गया।
  • बता दें कि भारत ने स्वामी के मामले से निपटने को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़े: महंगाई की चौतरफा मार झेल रहा आम इंसान, राहुल बोले- जनता हताश है, देश में टैक्स वसूली का राज है