MP- खनन माफियाओं पर नकेल कसने वाली अफसर का तबादला, कांग्रेस- सरकार दे रही संरक्षण 

  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके के मुरैना जिले में अवैध खनन माफियाओं से मोर्चा लेने वाली वन विभाग की अनुविभागीय अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
  • श्रद्धा पंढरे केवल तीन माह ही इस इलाके में अपनी ड्यूटी निभा पाईं। इस तबादले पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है।
  • अपने 3 माह के कार्यकाल में उन्होंने अवैध खनन में लगे 70 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया और 20 आरोपियों को जेल भेजा, इस दौरान उन पर 11 बार हमले भी हुए। 
  • इस पर कांग्रेस महामंत्री के.के.मिश्रा ने कहा- सरकार अपराधियों का अभ्यारण बन गया है, कानून व्यवस्था चौपट है और माफिया अपनी समानांतर सरकार चला रहे हैं।
  • कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा- माफिया न गड़ रहे, न टंग रहे और उन्हें रोकने वाले निबट जरूर रहे।
यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई एक और जमीन को लेकर विवाद, चंपत राय को कोर्ट ने थमाया नोटिस