फिर सिर उठा रहा कोरोना, स्वामी बोले- आत्मनिर्भर मंत्र जाप से नहीं चलेगा काम, आयात करनी होगी वैक्सीन

  • देश में कोरोना एक बार फिर अपना सिर उठा रहा है, 6 महीने पहले जितने केस आ रहे थे, उतने ही फिर आने लगे हैं, वहीं वैक्सीनेशन की गति धीमी है। 
  • विपक्ष के कई नेताओं ने देश में वैक्सीनेशन की धीमी गति और इसे कुछ लोगों तक सीमित रखने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है।
  • विपक्ष के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब मोदी सरकार पर हमला बोला है, स्वामी ने पीएम के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर तंज कसा है। 
  • उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और भारत वैक्सीन इस्तेमाल करने से ज्यादा निर्यात कर रहा है। 
  • उन्होंने कहा कि भारत को जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली वैक्सीन आयात करनी चाहिए, हम पहले कोविशिल्ड के लिए ऑक्सफोर्ड एज़ आयात कर रहे इसलिए कोई आत्मनिर्भर का मंत्रजाप नहीं चलेगा।
यह भी पढ़े: शरद पवार को UPA अध्यक्ष बनाने वाले बयान से पलटे राउत, बोले- मैंने ऐसा कभी नहीं कहा