रेप के लिए कौन जिम्मेदार? लड़कियों की ripped jeans या फिर समाज की मानसिकता? | Tirath Singh Rawat

 
रेप कल्चर की बात है। आम जीवन में सीखे गए व्यवहार की बात है। आप लाख कहें कि कोई समाज रेप की इजाजत नहीं देता लेकिन सच्चाई यही है कि रेप कहने भर से रेप नहीं हो जाता। Uttarakhand के CM Tirath Singh Rawat महिलाओं की ripped jeans को समाज और संस्कृति के लिए खतरा बताते हैं। ये मानसिकता सिर्फ तीरथ के भीतर नहीं है। बल्कि देश के करोड़ों लोगों के भीतर ऐसी ही मानसिकता भरी पड़ी है।