बंगाल में भाजपा की हालत खस्ता! तरुण साहा और शिखा मित्रा को बनाया उम्मीदवार, दोनों ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

  • बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जहां भाजपा के प्रत्याशियों में टिकट को लेकर मारा मारी हो रही है वहीं भाजपा दूसरी पार्टियों के नेताओं को टिकट देने में लगी हई है.
  • इसी बीच भाजपा ने तरुण साहा और शिखा मित्रा को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाने की कोशिश की लेकिन दोनों ने ही भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने को इंकार कर दिया.
  • शिखा मित्रा को भाजपा ने चौरिंग सीट  से उम्मीदवार बनाया था, शिखा ने यह कहते हुए भाजपा का टिकट अस्वीकार कर दिया कि वह कभी भाजपा में शामिल नहीं हुई हैं. 
  • आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी अनुमति के बिना उन्हें टिकट कैसे दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के विकास के दावे को फेक बताया है और कहा कि उनका भाजपा से कोई संबध नहीं है.
  • इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के पास बंगाल में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं है. अब तक घोषित उम्मीदवारों में से 80% प्रत्याशी दूसरी पार्टियों से आए हैं.

    यह भी पढ़े- दिल्ली में नया कानून लागू कर मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर की तरह लोकतंत्र कुचलना चाहती है- चंद्र शेखर आज़ाद