दिल्ली में नया कानून लागू कर मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर की तरह लोकतंत्र कुचलना चाहती है- चंद्र शेखर आज़ाद

  • देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच जंग छिड़ गई है. ये रार एनसीटी बिल को लेकर हो रही है.
  • ये बिल उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां प्रदान करता है जो दिल्ली के विधानसभा से पारित कानूनों के मामले में भी लागू होती हैं.
  • इसे लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आज़ाद रावण ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नया क़ानून लाकर दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकारों को खत्म करना चाहती है.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को कुचलने के बाद अब उसकी नज़र दिल्ली पर है. यह दिल्ली की जनता के साथ धोखा है.
  • रावण ने आगे कहा कि हम इस तानाशाही कदम का पुरजोर विरोध करते हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार इस बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल चुकी है.

    यह भी पढ़े- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- जो मेरे मौन से डरते हैं, उनसे मैं नहीं डरता हूं