राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- जो मेरे मौन से डरते हैं, उनसे मैं नहीं डरता हूं

  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हल्ला बोला है.
  • राहुल गांधी ने तीखा ट्वीट करते हुए कहा कि जो मेरे मौन से डरते हैं, उनसे मैं नहीं डरता हूं.
  • बता दें कि राहुल गांध किसान आंदोलन के पक्ष में लगातार ट्वीट कर रहे हैं इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं.
  • उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा दो मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं.
  • आगे उन्होंने लिखा कि अपने किसान मजदूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूंगा. जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता.

    यह भी पढ़े- रैली पर हुआ हमला तो धर्मेंद्र प्रधान ने ममता को लिया निशाने पर, कहा- लोकतांत्रिक तरीके से लड़े चुनाव