यूपी: 2016 से प्राथमिक स्कूलों की लटकी पड़ी भर्तियां, सालों से नियुक्ति का इंतजार

  • बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती सालों से पूरी नहीं हुई है.
  • दरअसल  स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती 15 दिसम्बर 2016 को शुरू हुई थी. इस भर्ती में 51  जिलों में रिक्त पद थे.
  • 24 जिलों में कोई पद खाली नहीं था. जिन 24 जिलों में पद नहीं थे वहां से बीटीसी करने वाले प्रशिक्षुओं के लिए निर्देश हुआ कि वो किसी भी एक अन्य जनपद में आवेदन कर सकते हैं.
  • लेकिन बीटीसी करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि उनको प्राथमिकता मिलनी चाहिए भले ही शून्य 24 जनपद के अभ्यर्थियों की मेरिट अधिक क्यों ना हो.
  • इस भर्ती के अब तक  5000  अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है और शून्य 24 के लगभग 7000 चयनित लोगों को अभी तक नियुक्ति पर रोक क्यों है. 

    यह भी पढ़े- कानून आने से पहले कंपनियों ने बना लिए थे गोदाम, टिकैत बोले- मांगे पूरी नहीं हुई तो गोदामों को करेंगे ध्वस्त