कानून आने से पहले कंपनियों ने बना लिए थे गोदाम, टिकैत बोले- मांगे पूरी नहीं हुई तो गोदामों को करेंगे ध्वस्त
दिल्ली की सीमाओं पर पिछले साल नवंबर से शुरू हुआ कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन मार्च में भी जारी है, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को धमकी दी है।
टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि तीन कानून रद्द नहीं किए गए तो आंदोलन के अगले चरण में कुछ निजी कंपनियों के गोदामों ध्वस्त कर दिए जाएंगे।
अबोहर के पास श्रीगंगानगर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि कुछ निजी कंपनियों कानून आने से पहले ही गोदाम बनवा लिए थे।
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ऐसा कानून लाएगी जिससे दूध, बिजली, फर्टिलाइजर, बीज और मोटर वाहनों की मार्केटिंग कॉर्पोरेट्स के हाथों में चली जाएगी।
टिकैत ने आगे कहा कि मीडिया देश के कई हिस्सों में किसान आंदोलन की खबर नहीं दिखा रहा लेकिन किसान सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुचेंगे।