थोड़े से चंदे के लिए साहेब दोस्तों को सरकारी सम्पत्ति कौड़ियों के दाम में बेच देते हैं- कन्हैया ने PM पर कसा तंज

  • केंद्र सरकार लगातार विनिवेश की ओर कदम बढ़ा रही है, आम जनता का कहना है कि सरकार सार्वजनिक कंपनियों को बेच कर उद्योगपतियों का फायदा कर रही। 
  • इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर दोस्त ही दोस्त के काम आता है। 
  • कन्हैया कुमार ने ट्वीट मे लिखा साहेब के दोस्त उनको चंदा देते हैं और साहेब सरकारी सम्पत्ति कौड़ियों के दाम में बेच कर उनको धंधा देते हैं। 
  • उन्होंने आग लिखा कि जय- वीरु की तरह मालिक और शेरू की दोस्ती के चक्कर में जनता रोज़ ‘गब्बर सिंह टैक्स’ भर रही है।
  • बता दें कि सोमवार-मंगलवार को जहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर थे वहीं आज एलआईसी के कर्मचारी सड़क पर उतरे हैं। 
यह भी पढ़े: हड़ताल: निजीकरण के खिलाफ कार्य बहिस्कार, बैंकों के बाद एलआईसी के कर्मचारी उतरे सड़क पर