फटी जींस मामले में महिलाओं की सीएम रावत को सलाह, कहा- सोच बदलिए, तभी देश बदलेगा

  • उत्तराखंड राज्य के नवनिर्वाचित सीएम तीरथ सिंह रावत ने लड़कियों की फटी जीन्स को लेकर बेहूदा बयान दिया है, जिससे वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है। 
  • दरअसल उन्होंने कहा कि एक महिला की फटी हुई जीन्स देखकर मुझे हैरानी हुई. मेरे मन में ये सवाल उठा कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा. क्या वो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे पाएगी?
  • इस बयान पर DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सीएम मज़े लेके बोल रहे है कि बग़ल वाली औरत को नीचे से ऊपर तक कैसे देखा! और फटी जीन्स से लड़की के चरित्र को तार-तार कर रहे हैं।
  • वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देश की संस्कृति और संस्कार पर तब फर्क पड़ता है, जब महिलाओं को उनके कपड़ों से जज किया जाता हैं. सोच बदलो सीएम साहब, तभी देश बदलेगा। 
  • इस पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि सीएम साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें आपमें सिर्फ एक बेशर्म और बेहूदा आदमी दिखता है।  
यह भी पढ़े:- हड़ताल: निजीकरण के खिलाफ कार्य बहिस्कार, बैंकों के बाद एलआईसी के कर्मचारी उतरे सड़क पर