सीएम तीरथ के बयान के बाद योग गुरू बाबा हुए ट्रोल, बेच रहे थे पतंजलि की संस्कारी फटी जीन्स

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जीन्स को लेकर विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा कि महिलाओं की फटी हुई जीन्स देखकर हैरानी होती है. इससे क्या संस्कार लोगों में जाएगा.
  • इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें घेर लिया है और लगातार निशाना साध रहा है. इसी बीच रामदेव बाबा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • इस वीडियो में बाबा रामदेव फटी जीन्स को संस्कारी बताते हुए नजर आ रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने रामदेव बाबा का पुराना वीडियो भी शेयर किया है.
  • इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि कम फटी जीन्स और ज्यादा फटी जीन्स में फर्क है. यह वीडियो 2018 का है, जब बाबा रामदेव ने दिल्ली में पतंजलि परिधान नाम से कपड़े के पहले स्टोर का उद्धाटन किया था.
  • आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के ऐसे बयान पर कांग्रेस ने उन्हें निर्लज्ज बताया है साथ ही महिलाओं से माफी मांगने के लिए कहा है. 

    यह भी पढ़े- पहले अल्लाह को भगवान से लड़ाया अब श्रीराम को मां दुर्गा से लड़ा रहे, आचार्य बोले- बलिदान का नाम हिंदुत्व है