पहले अल्लाह को भगवान से लड़ाया अब श्रीराम को मां दुर्गा से लड़ा रहे, आचार्य बोले- बलिदान का नाम हिंदुत्व है

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से जुड़े आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी पर हमला बोला है। 
  • इस बीच मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर भगवानों पर बटवारे करने का आरोप लगाया और कहा कि  तपस्या और बलिदान का नाम हिंदूत्व है। 
  • बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि राम का नाम लेकर सत्ता पाने का नाम हिंदुत्व नहीं हो सकता है बल्कि वासुधैव कुटुंबकम की भावना का नाम हिंदुत्व है। 
  • उन्होंने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि सत्ता के लिए अभी तक “भगवान” को “अल्लाह” से लड़ाया जाता था, लेकिन बंगाल में भाजपा ने भगवान राम को माँ “दुर्गा” से लड़वा दिया। 
  • गौरतलब है कि जहां बंगाल में बीजेपी श्री राम के नाम पर चुनाव लड़ रही है वहीं टीएमसी चंडी का पाठ कर रही है। 
यह भी पढ़े: सीएम ममता ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सत्ता में आई तो धर्म का पालन नहीं करने देगी