सीएम तीरथ सिंह रावत का विवादित बयान, कहा- 'फटी जीन्स पहन रहीं महिलाएं, ये कैसे संस्कार?

  • नव नियुक्त उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने युवाओं के रिप्ड जीन्स यानी फटी जीन्स पहनने को लेकर आपत्ति जताई है.
  • उन्होंने कहा कि एक महिला की फटी हुई जीन्स देखकर मुझे हैरानी हुई. मेरे मन में ये सवाल उठा कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा.क्या वो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे पाएगी?
  • उन्होंने आगे कहा कि "नंगे घुटनों को दिखाते हुए, रिप्ड जिन्स पहन सभी बच्चे अमीरों की तरह दिख रहे हैं. ये घर में नहीं सिखाया जा रहा है तो यह कहाँ से आ रहा है?"
  • बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने यह बयान देहरादून में उत्तराखंड स्टेट कमिशन द्वारा मंगलवार को बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए आयोजित वर्कशॉप में दिया.
  • बता दें कि हाल ही तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के 10 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. सीएम की दौड़ में उनका नाम कही भी सुनाई नहीं दे रहा था.

    यह भी पढ़े- मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी- कोरोना की "सेकंड पीक" को तुरंत रोकना होगा