मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी- कोरोना की "सेकंड पीक" को तुरंत रोकना होगा
देश में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सम्बोधित किया, हालांकि इस बैठक में सीएम ममता और सीएम भूपेश बघेल ने भाग नहीं लिया।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को एक साल से ज्यादा हो रहा है। भारत के लोगों ने कोरोना का जिस प्रकार सामना किया है, उसे लोग उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में केसों की संख्या बढ़ रही है। देश के 70 जिलों में ये वृद्धि 150 प्रतिशत से ज्यादा है। हमें कोरोना की इस दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें सख्त कदम उठाने होंगे।
पीएम ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है।
उन्होंने कहा कि हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा। वहां "रेफरल सिस्टम" और "एम्बुलेंस नेटवर्क" के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा। ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर भी हमें गंभीरता की जरूरत है।