उच्च शिक्षण संस्थानों में 60% OBC, 40% SC-ST पद खाली, राहुल बोले- शिक्षित होने पर दंड दे रही सरकार 

  • बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है सरकार शिक्षित युवाओं को दंडित कर रही है। 
  • उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिक्षित युवा बेरोजगारी का सामना कर रहा, लगता है भारत सरकार असली डिग्री होने के लिए उन्हें दंडित कर रही है।'
  • उन्होंने आगे लिखा कि विशेषकर ओबीसी-एससी-एसटी उम्मीदवार दंडित हो रहे, इसके साथ उन्होंने अखबार की रिपोर्ट के आंकड़े भी शेयर किए। 
  • रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में 60 फीसदी ओबीसी और 40 फीसदी एससी-एसटी फैकल्टी के पद खाली हैं। 
  • बता दें कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ये आंकड़े लोकसभा में खुद बताए थे। 
यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमण पर कैसे लगे रोक? राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी