कोरोना संक्रमण पर कैसे लगे रोक? राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी
देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटे में इस वायरस के 24,492 नए मरीज सामने आने से कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,09,831 है।
कोरोना के बढ़ते मामलो पर लगाम लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बैठक को सम्बोधित करेंगे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के खिलाफ जंग और वैक्सीनेशन अभियान पर चर्चा करेंगे। पीएम ने पहले भी इस मामले को लेकर कई बैठके कर चुके है।
पीएम मोदी और राज्यों के सीएम के बीच यह अहम बैठक आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी, जिसमें शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं।
वहीं, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो रहा है। लेकिन यह सरकार आंकड़ों के मायाजाल में घुमा रही है।