RPSC- स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018: चयनित बेरोजगारों ने किया अनोखा प्रदर्शन, कहा- मजदूर नहीं मजबूर है हम

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर 22 दिन से धरना दे रहे हैं.
  • अजमेर RPSC के बाहर बेरोजगार अभ्यर्थी अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने बजारा सजाया जिसमें अलग- अलग स्टोल लगाकर सामान बेचते नजर आए.
  •  अभ्यर्थी ठेले लगाकर कपड़े, सब्जी,झाड़ू सहित कई सामान बेच करके सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं और जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं.
  •  अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग द्वारा विभिन्न विषयों के 5000 स्कूल व्याख्याताओं के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था.
  • अंतिम परिणाम जारी किया जा चुका है. शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. 

    यह भी पढ़े- निजीकरण, महंगाई और कृषि कानून के खिलाफ जनता का प्रदर्शन जारी, टिकैत बोले- व्यापारी चला रहे सरकार