बैंक हड़ताल पर बोले राहुल गांधी, मोदी सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही

  • केंद्र सरकार लगातार विनिवेश की ओर कदम बढ़ा रही है. हालही में निर्मला सीतारमण ने आईडीबीआई बैंक और अन्य दो बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव रखा था.
  • इस निजीकरण का बैंक यूनियनें विरोध कर रही है और इसके खिलाफ कर्मचारी संगठनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल चर लही है.
  • इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रॉफिट को प्राइवेट कर रही है और घाटे का राष्ट्रीयकरण कर रही है.
  • आगे उन्होंने कहा कि पीएसबी को मोदीक्रॉनी को बेचना भारत की वित्तीय सुरक्षा के साथ समझौता है. मैं इस ममाले पर बैंक कर्मचारियों के साथ हूं.
  • बता दें कि हड़ताल बीते सोमवार से शुरू होकर मंगलवार को भी देशभर में जारी है. इससे बैंकिंग सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.  

    यह भी पढ़े- सेना भर्ती घोटाला: लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 17 अफसरों के खिलाफ केस दर्ज, सभी पर भ्रष्टाचार का आरोप