सेना भर्ती घोटाला: लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 17 अफसरों के खिलाफ केस दर्ज, सभी पर भ्रष्टाचार का आरोप

  • सीबीआई ने 5 ले. कर्नल समेत सेना के 17 अफसरों के खिलाफ केस कर्ज किया है. एजेंसी ने इनके अलावा 6 सिविलियन लोगों को भी नामजद किया है.
  • इन सभी के ऊपर आरोप है कि इन लोगों ने रिश्वत लेकर सेना की भर्ती में धांधली की है. सभी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
  • बता दें कि एजेंसी ने इस मामले में देश भर में 30 जगहों पर रेड भी की. ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
  • इस मामले को लेकर सीबीआई का कहना है कि कई जूनियर अफसरों समेत आरोपियों के रिश्तेदार भी निशाने पर हैं. अब तक सिविलियन इलाकों में 13 जगहों पर छापे मारे गए हैं.
  • एजेंसी ने यह मामला विजिलेंस के ब्रिगेडियर वीके पुरोहित की शिकायत पर दर्ज किया. 28 फरवरी 2021 को एक शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि सेना ने कई अफसर भर्ती  घोटाले में शामिल हैं.

    यह भी पढ़े- हरिद्वार कुम्भ में शामिल होने के लिए जरूरी नहीं कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, पूर्व सीएम बोले- खतरनाक हो सकता है ये फैसला