हरिद्वार कुम्भ में शामिल होने के लिए जरूरी नहीं कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, पूर्व सीएम बोले- खतरनाक हो सकता है ये फैसला

  • उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में आम जनता के साथ साथ संतो के लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया था। 
  • वहीं, राज्य के नवनिर्वाचित सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस फैसले को पलटते हुए कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।
  • उन्होंने कहा कि महाकुंभ हर साल आने वाला त्योहार नहीं है। यह तो 12 साल में एक बार आता है और करोड़ों श्रद्धालुओं को वर्षों से इसका इंतजार रहता है। 
  • सरकार के इस फैसले पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फैसला चिंताजनक है इसके परिणाम घातक हो सकते है। 
  • उन्होंने कहा कि देश में कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कुंभ केवल उत्तराखंड नहीं बल्कि देश एवं दुनिया का पर्व है। इसलिए जोखिम नहीं लेना चाहिए।
यह भी पढ़े- कर्नाटक में बढ़ रहे कोरोना के मामले, सीएम ने कहा- गाइडलाइन नहीं मानी तो लगा देंगे लॉकडाउन