कर्नाटक में बढ़ रहे कोरोना के मामले, सीएम ने कहा- गाइडलाइन नहीं मानी तो लगा देंगे लॉकडाउन

  • देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटे में इस वायरस के 26,291 नए मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है। 
  • स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,85,339 हो गई है। एक दिन में 118 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है। 
  • वहीं, कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन में 934 नए कोरोना मरीज मिले, जो बीते 65 दिनों के सबसे अधिक है। 
  • सीएम बीएस येदियुरप्पा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आप लॉकडाउन नहीं चाहते तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। 
  • सीएम ने मौजूदा हालात की जानकारी लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई है। जिसमें कुछ सख्त नियमों पर विचार हो  सकता है। 
यह भी पढ़े-  साक्षी महाराज ने किसानों को बताया आंतकवादी, अभय सिंह ने कहा- उनका बयान शर्मनाक