उपचुनावों में जीरो सीट लाने वाली बीजेपी, पिछले दरवाजे से दिल्ली में सरकार चलाना चाहती है - AAP

  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों की लड़ाई का मामला एक बार फिर तुल पकड़ता जा रहा है। संसद में नया कानून लाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाया है।
  • मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के संबंध में एक गैर सवैंधानिक बिल लेकर आई है। GNCTD एमेंडमेंट बिल के अनुसार दिल्ली सरकार को सभी फ़ाइल LG को भेजनी पड़ेगी।
  • उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पास निर्णय लेने की शक्ति ही नहीं, तो फिर चुनाव क्यों करवाते हो? संविधान में लिखा है कि तीन सब्जेक्ट्स को छोड़ कर, बाकी सारी पावर चुनी हुई सरकार के पास होगी।
  • मनीष ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार कह रही है कि चुनी हुई सरकार, सरकार ही नहीं होगी। अब LG सरकार होंगे। ये संविधान को ही उलट रहे है। भाजपा चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सब अपना लेती है। 
  • डिप्टी सीएम ने कहा कि जब दिल्ली जैसी जगह पर विधायक ना खरीद पाओ तो संविधान और SC के खिलाफ जाकर ऐसा एमेंडमेंट बिल लाना जिसके जरिए पिछले दरवाजे से सरकार चला सके। 
यह भी पढ़े- असम में बोले सीएम शिवराज, कांग्रेस ने असम की धरती को घुसपैठ की धरती बनाया