असम में बोले सीएम शिवराज, कांग्रेस ने असम की धरती को घुसपैठ की धरती बनाया

  • मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को असम में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने असम की धरती को घुसपैठ की धरती बना दिया। 
  • इस दौरान सीएम ने कहा कि राहुल गांधी एक बार समुद्र में कूद गए, बाहर निकले तो बोले कि देश में एक मत्स्य मंत्रालय होना चाहिए! उन्हें पता ही नहीं कि पहले ही इस मंत्रालय का गठन कर चुके हैं। 
  • सीएम ने कहा कि बीजेपी ने असम में आठ नए मेडिकल कॉलेज और 20 इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात दी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सवा करोड़ लोगों को हेल्थ कार्ड मिला है।
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज बदरुद्दीन अजमल का तो सम्मान कर रही है और श्रद्धेय तरुण गोगोई का अपमान कर रही है। असम को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया। 
  • सीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद को समाप्त कर प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य भाजपा ने किया। जितने काम बीजेपी ने पिछले 5 साल में किये, कांग्रेस उतना 50 साल में नहीं कर पाई।
यह भी पढ़े- मायावती ने किया ऐलान, बसपा चार राज्यों में अकेले लड़ेगी चुनाव