केंद्रीय मंत्री तोमर और सिंधिया के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत, कांग्रेस ने कहा- खूब दुत्कार और लत्कार मिल रहा

  • मध्य प्रदेश के मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश बीजेपी चीफ विष्णु दत्त शर्मा एक कार्यकर्ता के निवास पर भोजन करने पहुंचे थे।
  • वहां पर किसी बात को लेकर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक जिला अध्यक्ष योगेश पाल और सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा के बीच बहस हो गई। 
  • इस घटना पर प्रदेश कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि आपको और आपके समर्थकों को खूब दुत्कार और लत्कार मिल रही है। 
  • कांग्रेस ने सिंधिया से कहा कि आपके समर्थक को वहां से भगाया, गाली और हाथापाई से उनका सम्मान किया। आप कांग्रेस में अर्श पर थे, बीजेपी में फ़र्श भी नसीब नही।
  • कांग्रेस ने कहा कि सम्मान की आड़ में मातृ संस्था को धोखा देने व जनादेश का सौदा कर आप बीजेपी में शामिल हो गए। सम्मान की तलाश में आप दुर्गति के पास पहुंच गए। 
यह भी पढ़ें:- एक्सपोर्ट करने की बजाय देशवासियों को वैक्सीन क्यों नहीं लगा रही सरकार - कांग्रेस