एक्सपोर्ट करने की बजाय देशवासियों को वैक्सीन क्यों नहीं लगा रही सरकार - कांग्रेस

  • देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है, वैक्सीन आने के बाद भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस के 26,291 नए मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है। 
  • स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,85,339 हो गई है। एक दिन में 118 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,19,262 है
  • कोरोना के बढ़ते मामलो पर कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच ने कड़े शब्दों में मोदी सरकार से कहा है कि तुम क्या कर रहे हो? देश में कोरोना बढ़ रहा है और आप वैक्सीन एक्सपोर्ट कर रहे हो। 
  • उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो रहा है। लेकिन यह सरकार आंकड़ों के मायाजाल के सहारे मीडिया को, देशवासियों को वैक्सीनेशन के आंकड़े देती है। 
  • गोहिल ने मोदी सरकार से सवाल किया कि सरकार शीघ्र RTPCR टेस्टिंग करने के क्या उपाय कर रही है? पूरे देशवासियों के जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के लिए सरकार की क्या तैयारियां हैं?
यह भी पढ़ें:- बैंक कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी, राऊत बोले- अभी तक उद्योगपति घोटाला करते थे अब लूटने की तैयारी है