हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख किसान हैं, अगला लक्ष्य संसद होगा- टिकैत की चेतावनी 

  • कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत आंदोलन तेज करने के लिए लगातार अलग राज्यों में महापंचायत कर रहे हैं।
  • इस बीच टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बात नहीं सुनती है तो संगठनों का अगला निशाना संसद होगी।
  • उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर ट्रैक्टर घुसेंगे, 3.5 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख किसान हैं, अगला लक्ष्य संसद से फसल बेचने का होगा।
  • उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि संसद में मंडी बेहतरीन होगी। व्यापारी अंदर बैठे, किसान बाहर। खरीदारी पक्का होगी।
  • टिकैत ने आरोप लगाया कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार किसानों और उनके आंदोलन की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है।
यह भी पढ़े: सरकार की निजीकरण नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों के साथ किसान भी कल मनाएंगे कॉरपोरेट विरोधी दिवस