अंबानी-अडानी के इशारों पर चल रहे PM, कृषि कानून वापस लेना केंद्र के हाथ में नहीं- किसान नेता उग्राहन

  • मोदी सरकार द्वारा जबरन लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन जारी है।
  • इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहन ने कहा कि कृषि कानून वापस लेना पीएम मोदी के हाथ में नहीं है। 
  • उन्होंने कहा पीएम उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम के दबाव में हैं और उनके इशारों में काम कर रहे हैं।
  • उग्राहन ने कहा कि ये दावे हवा में नहीं कर रहा हूं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 15 जनवरी को हुई आखिरी बैठक मैं ऐसा कहा था।
  • उन्होंने आगे कहा कि तोमर ने गलती से कह दिया था कि मोदी ने कानूनों को निरस्त कर दिया तो अगले दिन अंबानी और अडानी आ जाएंगे। 
यह भी पढ़े: हरियाणा के रास्ते पर चला झारखंड, प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों को देगा 75 फीसदी आरक्षण