उज्ज्वला की आंच में झुलस न जाए BJP, LPG की बढ़ती कीमतों ने सिलेंडर-चूल्हे को बनाया शो-पीस

  • बीजेपी की उज्जवला योजना अब पार्टी के लिए परेशानी बनती जा रही है, 30 फीसदी से अधिक उपभोक्ताओं ने सिलेंडर को शो-पीस में रख दिया है। 
  • यूपी में पांच साल पहले यूपी विधानसभा चुनाव के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मजदूर दिवस पर बलिया से उज्ज्वला योजना लॉन्च कीया था।
  • पीएम ने दावा किया था कि गरीबों को फ्री में कनेक्शन मिलेगा, प्रदेश में 1,47,86,745 कनेक्शन धारक हो गए लेकिन अब रिफिल कराने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। 
  • सिलेंडर के शो-पीस बनने का दूसरा कारण बढ़ते दाम हैं, नवंबर 2020 में जो 656 रुपए में था वो मार्च 2021 में 881 रुपए हो गया, वहीं सब्सिडी न के बराबर मिल रही है। 
  • बीजेपी के रणनीतिकारों को चिंता सताने लगी है कि कहीं विधानसभा 2022 के चुनावी नतीजे उज्ज्वला की आंच में झुलस न जाएं।
यह भी पढ़े: चुनावी राज्यों में PM का पीछा करेंगे किसान, टिकैत बोले- वो हेलिकॉप्टर में तो हम पीछे-पीछे ट्रैक्टर में चलेंगे