चुनावी राज्यों में PM का पीछा करेंगे किसान, टिकैत बोले- वो हेलिकॉप्टर में तो हम पीछे-पीछे ट्रैक्टर में चलेंगे
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है, सरकार अब किसानों को नजरअंदाज कर चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।
किसानों ने भी आगे की रणनीति बना ली है, किसान अब सरकार के पीछे चुनावी राज्यों में पहुंच रहे हैं, किसानों का कहना है की सरकार जो जीत का सपना देख रही वो पुरा नहीं होगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान 5 अप्रैल को ट्रैक्टर के साथ बंगाल पहुंचेंगे, पीएम मोदी हेलिकॉप्टर में चलेगा, हम पीछे-पीछे ट्रैक्टर में चलेंगे।
टिकैत ने बताया कि उनकी भाजपा के खिलाफ अब बंगाल में लड़ाई है, गरीबों को दर्द देने वाली भाजपा की हार सुनिश्चित करना जरूरी है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से अपील की है कि वे भाजपा को बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और एक केंद्र शासित प्रदेश- पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव में हराएं।