दिल्ली सरकार पेश कर रही अपना 'देश भक्ती' बजट, हो सकती हैं अहम घोषणाएं
दिल्ली सरकार आज अपना बजट पेश कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार बजट की थीम देशभक्ति बजट है.
कोरोना काल के कारण ये बजट पिछले साल के बजट से अगल रहेगा. इस बजट को लेकर यह कहा जा रहा है कि दिल्ली का अब तक सबसे बड़ा बजट रहने वाला है.
इस साल 65 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार 2047 तक दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर करने का मास्टर प्लान भी पेश कर सकती है.
आम आमदी पार्टी की सरकार ने 2020 के बजट में दिल्ली को कई सौगातें दी थी. जिसमें मेट्रो के तीसरे फेज के निर्माण के लिए 2400 करोड़ दिए गए थे.
साथ ही कोरोना से लड़ाई के लिए 3 करोड़, दिल्ली में 17 नए स्कूल बनने की सौगात, सीसीटीवी कैमरे के लिए 250 करोड़ रुपए, क्लस्टर बसों के लिए 1100 करोड़ रुपये के साथ-साथ करीब 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया था.