'आप मुझे मतलबी कह सकते है' बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन दा ने दी सफाई

  • पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होकर भाजपा का दामन थाम लिया है.
  • आपको बताते चलें कि मिथुन तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद थे, जिनका भाजपा में शामिल होना पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बहुत अहम माना जा रहा है.
  • मिथुन के भाजपा में शामिल होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट में लिखा "स्वागतम मिथुन दा! प्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो गए है."
  • मिथुन के बीजेपी में शामिल होते ही लोगो ने उनकी आलोचना शुरू कर दी जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का सपना गरीब लोगों की सेवा करना है.
  • उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे मतलबी या कुछ और कह सकते हैं, लेकिन मेरे निस्वार्थ होने की वजह है कि मैं बंगाल की गरीब जनता के साथ रहना चाहता हूं और उनके लिए लड़ना चाहता हूँ.
यह भी पढ़े- राकेश टिकैत बोले- सरकार बंगाल घूमने में व्यस्त है, हम भी सरकार से वहीं मिलेंगे