नीतीश सरकार के अधिकारियों पर भड़के गिरिराज, कहा- 'दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए'

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र बिहार के बेगूसराय के कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। 
  • उन्होंने बेगूसराय के लोगों और किसानों को सुझाया दिया कि अगर कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुनता है तो 'दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए।'
  • उन्होंने कहा कि न उनसे नाजायज काम करने को कहा जाता है न ही नाजायज काम बर्दाश्त किया जाएगा, किसी अधिकारी ने नाजायज काम का नंगा नृत्य किया तो उसे सहन नहीं करेंगे। 
  • उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अकसर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर कान नहीं धरते हैं।
  • कार्यक्रम के दौरान जब केंद्रीय मंत्री सिंह मंच पर बैठे थे तभी श्रोताओं में मौजूद कुछ लोगों ने उनसे अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं किए जाने की शिकायत की।
यह भी पढ़े: प्लेटफॉर्म टिकट 50 का होने पर मंत्री नितिन राउत का तंज- कोई गाना सुनने नहीं जाता स्टेशन