एक्सप्रेसवे समेत सभी हाईवे खाली कर बॉर्डर लौटे किसान, बोले- आखरी सांस तक करेंगे आंदोलन 

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, किसानों ने आज केएमपी एक्सप्रेसवे को 5 घंटे के लिए ब्लॉक किया था। 
  • हरियाणा के सोनीपत जिले के किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को केएमपी एक्सप्रेस-वे के बीचों-बीच खड़ा कर जाम लगा दिया।
  • इस बीच एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘तीनों कृषि कानूनों के वापस होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा, पीछे नहीं हटेंगे।
  • किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को संघर्ष करते 100 दिन हो गए आखरी सांस तक आंदोलन करेंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे।
  • टिकैत ने सभी किसानों को धन्यवाद कहा जिन्होंने अपने परिवार से ज्यादा किसान को बचाने के लिए सहयोग दिया।
यह भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केंद्र ने सुझाया 3T फार्मूला, 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होगा लागु